मुजफ्फरनगर। धूल भरी आंधी में बाइक सवार युवक गंगनहर में गिर पड़ा, जिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि रात्रि के समय करीब 9 बजे 2 मोटरसाइकिल पर सवार 3 व्यक्ति सहारनपुर की तरफ से मेरठ जा रहे थे।
थाना क्षेत्र भोपा के निरगाजनी झाल के पास पहुंचने पर अचानक आई तेज हवा व धूल के कारण 1 मोटरसाइकिल पर सवार 1 व्यक्ति अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सहित नहर में गिर गया। उक्त व्यक्ति के साथियों एवं अन्य राहगीरों द्वारा शोर मचाने पर पीआरवी 2232 पर तैनात आरक्षी पंकज भाटी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर नहर के तेज बहाव तथा अपनी जान की परवाह न करते हुए नहर में छलांग लगा दी तथा अथक प्रयासों से नहर में डूब रहे उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को सकुशल नहर से बाहर निकाला गया। रात्रि होने के कारण मोटरसाइकिल को नहर से नहीं निकाला जा सका है।