बुढ़ाना-कस्बे में दुकानदार के हमलावरों पर कार्रवाई न होने पर आक्रोशित व्यापारियों ने कोतवाली का घेराव किया। व्यापारियों ने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की।
कस्बे के छोटा बाजार स्थित रेडीमेड की दुकान करने वाले सतपाल सैनी व ग्राहकों के बीच चार दिन पूर्व कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। घटना में दुकानदार सतपाल सैनी गम्भीर रुप से घायल हो गया था। दुकानदार को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। घटना में आरोपित चार नामजद शिबू खान, अब्दुल, बिल्लू, अर्श और चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी शिबू खान को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था।
शुक्रवार को कस्बे के छोटा बाजार के दुकानदार भाजपा नेताओं के साथ कोतवाली पहुंचे। आक्रोषित व्यापारियों ने प्रभारी निरीक्षक का घेराव करते हुए अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने पुलिस कार्रवाई न किये जाने के आरोप लगाते हुए अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की।
प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र ने कहा कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आश्वासन पर व्यापारी शांत हुए। घेराव करने वालों में भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मोनू मलिक, मुकेश सैनी, रामावतार, मूलचंद, तिलकराम रामधन, सचिन सैनी, रामगोपाल सैनी, श्यामपाल, अंकित सैनी, ब्रजमोहन, अंकुश राठी, कमल आदि मौजूद रहे।