नोएडा। औद्योगिक शहर नोएडा में बाइक सवार झपटमारों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। आये दिन लूट व झपटमारी की बढ़ती घटनाओं से लोग परेशान है। मोबाइल फोनों की शहर में होने वाली लूट व झपटमारी की घटनाओं से लोगों को पर्सनल डाटा का गलत उपयोग होने का खतरा उत्पन्न हो रहा है।
कानपुर में दरोगा की पत्नी युवकों से परेशान, पति होते है ड्यूटी पर, युवक करते है दिन-रात छेड़छाड़
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-52 तथा थाना फेस-वन के सेक्टर-3 क्षेत्र से बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने छात्रा समेत दो लोगों का मोबाइल फोन झपट लिया। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में 3 स्कूली वाहन सीज, एक लाख 10 हज़ार का लगाया जुर्माना
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि आलोक मिश्रा पुत्र रमाकांत मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह होशियापुर गांव में रहता है। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन से मेट्रो ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहा था। वह मेट्रो स्टेशन के बाहर मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन टिकट ले रहा था, तभी वहां पर बाइक सवार अज्ञात बदमाश आए तथा उसके हाथ से उसका कीमती मोबाइल फोन छीनकर भाग गए।
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि शिखपाल पुत्री नेमचंद पाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह नयाबांस गांव में रहती है। पीड़िता के अनुसार वह सेक्टर-3 के पास से जा रही थी, तभी बाइक सावरा अज्ञात बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। युवती के अनुसार वह एक कॉलेज से पढ़ाई कर रही है। उसके मोबाइल फोन में उसका कुछ पर्सनल डाटा है। पीड़िता ने आशंका व्यक्त किया है कि उसके पर्सनल डाटा का कोई गलत उपयोग कर सकता है। दोनों मामलों में घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।