नोएडा। थाना साइबर क्राइम में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने उसकी पत्नी का बॉस बनकर उसे एक ई-मेल किया, तथा उससे 17 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुजफ्फरनगर में हैलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे साइबर ठग, कई परिवार बने शिकार
साइबर क्राइम थाने से मिली जानकारी के अनुसार आशीष माथुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अगस्त माह में उसकी पत्नी के बॉस अंकुर चैधरी के नाम से एक ई-मेल उन्हें प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि आप अमेजॉन का वाउचर खरीद कर मुझे भेज दो। पीड़ित साइबर अपराधियों के बुने हुए जाल में फंस गया, तथा 170 एप्पल वाउचर खरीद कर उन्हें भेज दिया।
जाट कॉलोनी में निर्वाल हॉस्पिटल के खिलाफ लोगों में भड़का गुस्सा, नेताओं और अफसरों से जताई नाराजगी
बाद में पीड़ित को पता चला कि उसकी पत्नी के बॉस ने इस तरह की कोई मांग नहीं की थी। पीड़ित के अनुसार एक वाउचर 10 हजार रुपए का था। पीड़ित ने क्रेडिट कार्ड और अन्य माध्यम से वाउचर खरीद कर भेजा था।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसके साथ 17.5 लाख रुपए की ठगी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।