Sunday, April 13, 2025

नोएडा में टप्पेबाजों ने दो लोगों से जेवरात व ट्रॉली बैग किया चोरी, मुकदमा दर्ज

नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना बिसरख में एक शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक टप्पेबाज ने उसे अपने जाल में फंसाकर उसके पास रखे हुए लाखों रुपए कीमत की हीरे  और सोने की अंगूठी, सोने और डायमंड का कड़ा चोरी लिया। इसके अलावा नोएडा के  थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अट्टा पीर के पास से तीन अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति को अपने झांसे में लेकर बैग चोरी कर लिया, जिसमें उनका लैपटॉप और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस दोनों घटनाओं की जांच-पड़ताल कर रही है।

 

 

 

मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !

 

 

 

 

 

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शिवम त्रिपाठी निवासी गाजियाबाद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने ऑफिस से गाजियाबाद स्थित अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह लाल कुआं के पास पहुंचे एक व्यक्ति आया तथा उन्होंने उसकी गाड़ी पर हाथ मारकर उसकी कार को रोका। उसने कहा कि किसी ने उसकी बहन को थप्पड़ मारा है, और उसकी कार का रंग आपकी कार जैसा है।

 

 

 

मुरादाबाद में बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 

 

 

 

हमें आपके खिलाफ शिकायत करवानी है। आप रुक जाओ मेरी बहन आकर आपकी पहचान करेगी कि थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति आप हो कि नहीं। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने अपना नाम दीपक गुर्जर बताया। कुछ देर रुकने के बाद उसने कहा कि आप भाटिया पुल के पास चलो वहां मेरी बहन खड़ी है। आरोपी ने उसे डरा धमका कर उसके पहने हुए डायमंड की अंगूठी, डायमंड के कड़े, सोने की अंगूठी आदि उसकी गाड़ी में एक बैग में रखवा दिया।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में सिर्फ 1 रुपये में भरपेट भोजन, श्याम रसोई ने पेश की इंसानियत की मिसाल

 

 

 

सांसद हरेंद्र मलिक को अटेवा ने दिया पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन, संसद में मुद्दा उठाने का किया अनुरोध

 

कुछ दूर जाने के बाद उसने उसकी कार की चाबी ले ली तथा कहा कि तुम यहीं बैठे रहो। पीड़ित के अनुसार वह उसे लेकर एक जगह गया तथा उसके साथ खड़ा रहा। कुछ देर बाद वह उसकी कार की चाबी लेकर भाग गया। पीड़ित ने दोस्त से कार की दूसरी चाबी घर से मंगवा तथा जब उसने कार खोल कर देखा तो उसकी कार में जो बैग रखा हुआ था उसका सामान फैला हुआ था, तथा उसकी सोने की अंगूठी, डायमंड का कड़ा, डायमंड की अंगूठी आदि वह बदमाश लेकर भाग गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि रोहित कुमार प्रजापति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-22 में रहता है। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर-22 से अपने गृह जनपद महोबा जाने के लिए अट्टा पीर पर वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी दो-तीन लड़के वहां पर आए तथा उन्होंने उसे अपनी बातों में लगाकर उसका ट्रॉली बैग चोरी कर लिया। पीड़ित के अनुसार उसके बैग में लैपटॉप, हार्ड डिस्क, दस्तावेज, कपड़े आदि थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय