Thursday, April 24, 2025

नोएडा में महिला ने शख्स को दी धमकी, बलात्कार के मुकदमे से बचना है तो हमारी फल की ठेली लगवाओ

नोएडा। थाना सेक्टर-24 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक महिला ने उससे संपर्क कर फल की ठेली लगवाने की बात की। जब उसने कहा कि इसके लिए तुम्हें नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से बात करनी पड़ेगी तो महिला ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, तथा उससे 40 हजार रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर महिला उसे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दे रही है।
 

मुजफ्फरनगर के YouTuber पर दिल्ली-नोएडा रोड पर जानलेवा हमला

 

[irp cats=”24”]

 

 

 

थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह पुत्र फतेह सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गिझौड़ गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर 34 बस स्टैंड पर फल मार्केट के सभी फल विक्रेताओं की सहमति से फलों के  ठेली लगवाने व यातायात की व्यवस्था देखते हैं। पीड़ित के अनुसार 28 जनवरी को प्रमिला नाम की महिला उससे मिली। उसने कहा कि वह सेक्टर 34 बस स्टैंड पर फल की ठेली लगाना चाहती है। जब पीड़ित ने उसे बताया कि यहां पर कोई फल की ठेली नहीं लगा सकता।

 

डीएम ने मरीजों को मिलाया फ़ोन तो खुल गई सरकारी अस्पताल की पोल!

 

 

 

इसके लिए नोएडा विकास प्राधिकरण में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। उसके बाद प्राधिकरण उन्हें जगह अलाॅट करेगा। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार महिला उससे लगातार मीठी-मीठी बातें करती रही। कुछ दिन बाद उसने कहा कि अगर तुमने फल की ठेली नहीं लगवाई तो तुम्हें बलात्कार के केस में फंसा दूंगी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार महिला ने उसे कई बार फोन करके ब्लैकमेल किया तथा 40 हजार रुपए की मांग करने लगी।

 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में अब तक 18 की मौत, कई घायल,सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार 16 फरवरी को उनके पास पुलिस द्वारा फोन किया गया कि महिला ने उनके खिलाफ बलात्कार करने की शिकायत की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार इससे पूर्व भी यह महिला नोएडा के सेक्टर 37 तथा गढी-चौखंडी पुलिस चौकी पर कई लोगों के खिलाफ बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत करके मोटी रकम  वसूल चुकी है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय