नोएडा। चोरों का कोई भरोसा नहीं। वे कब क्या चोरी कर ले, कुछ कहा नहीं जा सकता। छलेरा गांव में स्थित एक गौशाला का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने वहां से करीब 25 हजार रुपए कीमत के पशु चारा, गुड़ और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। गौशाला संचालक को अब गायों के चोरी होने का डर सताने लगा है। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्जकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीयूष शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि छलेरा गांव में उनकी गौशाला है। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनकी गौशाला का ताला तोड़ दिया तथा वहां रखा हुआ करीब 25 हजार रुपए कीमत का पशु चारा, गुड़ सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है।
पीड़ित के अनुसार जब वह अगले दिन गौशाला पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने आशंका व्यक्त कि है कि भविष्य में चोर उनकी गायों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं या उनकी गाय चुरा सकते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।