रामपुर – रामपुर की स्वार कोतवाली में तैनात एक दारोगा ने वर्दी में अपनी बैरक में कमरा बंद कर फांसी लगा ली।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिले की स्वार कोतवाली में तैनात 50 वर्षीय दारोगा नायाब खान ने आज अपनी बैरक के कमरे में वर्दी में फांसी लगा ली। नायाब खान 94 बैच के थे। उनकी तैनाती स्वार कोतवाली के हल्का नंबर एक में थी, हालांकि उनका ट्रांसफर हो चुका था। उनका प्रमोशन ड्यू था।
बताया जा रहा है उनके दो बीवियां हैं। वह मूलतः फर्रुखाबाद के कम्पिल के रहने वाले थे। उनका परिवार बरेली में रहता है। बुधवार करीब एक बजे दिन में उनके परिवार ने उन्हें बार बार फोन किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। तब परिवार ने रामपुर पुलिस से सीयूजी नंबर पर संपर्क किया। इसपर पुलिस ने बैरक में जाकर देखा तो दारोगा का शव कुंडे में
लटका था। सूचना पाकर कप्तान पुलिस स्वार कोतवाली पहुंचे। मौके का मुआयना किया। एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि अभी फांसी की वजह का पता नहीं चल सका है।
उनकी औरैया निवासी पत्नी ने आज फोन किया था। बताया जा रहा है कि उनकी दो पत्नियां हैं। पारिवारिक कलह की आशंका जताई जा रही है।