सहारनपुर- एसएसपी विपिन ताडा ने डेढ़ दर्जन दरोगा इधर से उधर कर दिए हैं, जबकि कुछ चौकी प्रभारी भी बदले गए हैं, जिसमें सचिन त्यागी को भायला चौकी प्रभारी बनाया गया है।
एस आई बृजपाल सिंह को एस एस आई थाना बड़ागांव, प्रदीप चीमा को एस एस आई थाना सदर बाजार, बिजेंद्र रावल चौकी प्रभारी कैंप थाना सदर बाजार, राहुल देशवाल चौकी प्रभारी रेलवे फाटक थाना नानौता, जितेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी माली गेट, रामबीर सिंह चौकी प्रभारी बार्डर थाना देवबंद, दीपक कुमार चौकी प्रभारी कस्बा तीतरो, ओमपाल सिंह, राजकुमार तोमर व ओमदेव शर्मा को पुलिस लाइन से थाना गागलहेडी,
रविन्द्र नागर थाना नागल, मुरारीलाल शर्मा, अजयपाल व रामनरेश शर्मा पुलिस लाइन से थाना देवबंद, रामकिशोर शर्मा व विवेक वेदवान थाना फतेहपुर, विनोद कुमार पुलिस लाइन से थाना बड़ागांव भेजे गए हैं।