सहारनपुर। नगर निगम ने आज जेसीबी की मदद से नूरबस्ती में करीब 600 वर्गमीटर जमीन से अवैध कब्जा हटवाया। कब्जा मुक्त करायी गयी जमीन का बाजार मूल्य करीब दो करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अवैध कब्जे के कारण स्मार्ट सिटी द्वारा नूरबस्ती में ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण में व्यवधान पैदा हो रहा था।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर आज नूरबस्ती में नगर निगम अधिकारियों ने निगम की जमीन को कब्जा मुक्त कराया। सहायक नगरायुक्त व अतिक्रमण प्रभारी शिवराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नूरबस्ती में स्मार्ट सिटी के तहत एक ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण का कार्य शुरु किया गया है। इसके निर्माण में कुछ लोगों द्वारा अवरोध पैदा किये जा रहे थे। इन लोगों ने निगम की करीब 600 वर्गमीटर भूमि पर दीवार खड़ी कर अवैध कब्जा कर रखा था और उसके परिसर के भीतर एक गौशाला संचालित कर रहे थे। अवैध रुप से एक कमरे का निर्माण भी किया गया था।
नगरायुक्त के निर्देश पर आज प्रवर्तन दल के साथ पहुंचकर जेसीबी की मदद से उक्त अतिक्रमण हटा दिया गया है और जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया गया है। कब्जा मुक्त करायी गयी जमीन का बाजार मूल्य करीब दो करोड़ बताया जा रहा है।
स्मार्ट सिटी के परियोजना प्रबंधक जितंेद्र सिंह के मुताबिक नूरबस्ती में स्मार्ट सिटी के तहत ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कराया जा रहा है। उप्र राजकीय निर्माण इकाई मेरठ इसकी कार्यदायी संस्था है। इस परियोजना पर करीब पौने चार करोड़ व्यय आयेगा। वहां निर्माण के लिए खुदाई का कार्य शुरु कर दिया गया था, लेकिन कुछ लोग व्यवधान पैदा कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह,स्मार्ट सिटी के परियोजना प्रबंधक जितेंद्र सिंह, प्रवर्तनदल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के अलावा हेमराज, प्रवीण, पवन आदि शामिल रहे।