शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक ई रिक्शा चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों के चलते सड़क किनारे पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई।बताया जा रहा है कि मृतक के गले पर कपड़ा बंधा हुआ था और वह गत शाम घर से निकला था।मृतक के परिजनों ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
भाजपा नेता के घर दिनदहाड़े 20 लाख की चोरी, कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर
आपको बता दें पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहावड़ी के जंगलों का है। जहा गांव में सुबह होते ही उस वक्त सनसनी फ़ैल गई।जब एक युवक का शव जंगलों में सड़क किनारे पड़ा मिला।जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त की तो पता चला कि मरने वाला व्यक्ति शहर के मोहल्ला दयानंदनगर निवासी संदीप कर्णवाल है। जो की एक ई- रिक्शा चालक है। परिजनों के मुताबिक मृतक गत शाम ई – रिक्शा लेकर घर से निकला था और रात में घर वापस नहीं लौटा।
बताया जा रहा है की मृतक के गले में एक कपड़ा भी बंधा हुआ था और उसकी ई – रिक्शा में उसका फोन भी गायब है। जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कपड़े से गला घोटकर की गई है। वही मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर दो युवकों पर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।