शामली। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने देर रात्रि साक्षी हत्याकांड को लेकर शहर के सुभाष चौक पर केंडल मार्च निकाला और उडीसा रेल हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया।
गत मंगलवार देर शाम जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड एवं उड़ीसा रेल दुर्घटना मे मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर के सुभाष चैक पर कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेसियों ने दिल्ली की मृतका साक्षी के कातिल को कठोर सजा देने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि भाजपा शासन में अपराध चरम सीमा पर है। देश में महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। आये दिन देश में महिलाएं हिंसा का शिकार हो रही हैं। अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देने पर लगे हैं। उडीसा रेल हादसे में मृतकों के आश्रितों को भारी मुआवजा एवं परिवार से एक नौकरी देने का काम सरकार को करना चाहिए।
मामले की गंभीरता से जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही होनी चाहिये। इस अवसर पर निशांत तोमर, योगेश भारद्वाज, श्रीपाल सिंह, संदीप शर्मा रमेश मराठा, मास्टर नरेंद्र मलिक, रिजवान, अरविंद झंझोट, रामपाल पांचाल आदि मौजूद रहे।