Wednesday, January 22, 2025

उत्तराखंड में अंगीठी की गैस से दम घुटने से 3 युवकों की मौत, दो दिन से कमरे में पड़े थे बंद

नैनीताल। अंगीठी की गैस से दम घुटने से उत्तर प्रदेश के तीन युवकों की मौत हो गयी। इसका खुलासा सोमवार देर रात्रि देर हुआ। ये तीनों युवक उत्तराखंड उच्च न्यायालय परिसर में चल रहे किसी निर्माण कार्य में मजदूर लगे हुए थे।

बीती रात्रि करीब एक बजे बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में 3 युवकों को लाया गया। इनमें से 2 युवकों को चिकित्सक ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके एक अन्य साथी की स्थिति भी नाजुक बनी हुई थी। उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी के लिये रेफर किया गया। वहां उसने भी दम तोड़ दिया है। तीनों युवकों की मौतों का कारण अंगीठी की गैस से दम घुटना बताया जा रहा है।

उत्तराखंड उच्च न्यायालय परिसर में चल रहे किसी निर्माण कार्य में यूपी के मजदूरी पर लगे हुए थे। इन तीनों युवकों से उनके परिजनों का दो दिन से संपर्क नहीं हो पा रहा था। इस पर उन्होंने उनके ठेकेदार से संपर्क किया। ठेकेदार सोमवार देर रात्रि उनके कक्ष में गया तो तीनों बेहोश पड़े थे। तीनों को रात्रि करीब एक बजे बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां ईएमओ यानी आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. हाशिम अंसारी ने दो युवकों 21 वर्षीय राजकुमार व 24 वर्षीय अवनीश को मृत घोषित कर दिया। दोनों बदायूं, उत्तर प्रदेश के निवासी बताये गये हैं जबकि तीसरे गंभीर स्थिति में मिले युवक की पहचान उसके आधार कार्ड से 21 वर्षीय मोहिंदर देव निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।

डॉ. अंसारी ने बताया कि मोहिंदर की हालत भी नाजुक थी। उसे प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच यानी डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया जबकि अन्य दो युवकों के शव मोर्चरी में रखवा दिये गये हैं। इधर मंगलवार को एसटीएच हल्द्वानी के पीआरओ आलोक उप्रेती ने बताया कि तीसरे युवक मोहिंदर ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है तीनों बीती 28 जनवरी से तीनों युवकों से उनके परिजनों सहित किसी का संपर्क नहीं हुआ था। माना जा रहा है कि वह 28 की रात्रि कमरे में अंगीठी जलाकर सोये थे। 29 के पूरे दिन व मध्य रात्रि तक कमरे में अंगीठी की गैस से दम घुटने के बाद वह वहीं पड़े हुए थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!