गाजियाबाद। जिले में बारिश शुरू होते ही सर्पदंश के मामले सामने आने लगे हैं। इस वर्ष वन विभाग की टीम ने जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में 389 सांप पकड़कर जंगलों में छोड़ा। सिर्फ शहरी क्षेत्र में 289 सांप पकड़े गए हैं। जिले में सबसे अधिक घोड़ा पछाड़ प्रजाति के 121 सांप पकड़े गए हैं।
शहरी क्षेत्र में 38 कोबरा, मोदीनगर 15 और लोनी क्षेत्र में 24 पकड़े गए। वहीं घोड़ा पछाड़ प्रजाति के शहरी क्षेत्र में 39, मोदीनगर में 34 और लोनी क्षेत्र में 28 सांप पकड़े गए। वहीं, अन्य क्षेत्रों से भी सांप पकड़े गए हैं। दूसरी ओर जिले में सांप के काटने से दस लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोगों को इलाज से बचाया जा चुका है।
वन क्षेत्र (रेंजर) के आस-पास के क्षेत्रों में कोबरा, रसल वायपर, करैत, धामन, अजगर, घोड़ा पछाड़, पटरा गोह और चंदन गोह मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक मधुबन बापूधाम थाना, कई सोसायटियों और कालोनियों में मिल चुके हैं। सांप पकड़ने के लिए रोजाना पांच से सात फोन आते हैं।