Tuesday, April 29, 2025

जेल में बंद इमरान खान की पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार 154 सीटों पर आगे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद कल शाम से मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए कुछ राहत देने वाले हैं। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित उम्मीदवार 154 सीटों पर आगे चल रहे हैं। रुझानों में पीटीआई, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है।

 

पाकिस्तान के चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि अगर आखिर तक यही स्थिति रही तो मुल्क में एक बार फिर बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल हो सकती है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) चार-चार सीटों पर आगे चल रहे हैं। पाकिस्तान चुनाव आयोग की वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, आम चुनाव के चार सीटों पर नतीजे आ गए हैं और इनमें से दो सीटें नवाज शरीफ की पार्टी जीत चुकी है, जबकि अन्य दो सीटों पर निर्दलीय जीते हैं।

[irp cats=”24”]

 

पीटीआई नेता बैरिस्टर गोहर अली खान ने दावा किया कि उनकी पार्टी 150 से अधिक नेशनल असेंबली (एनए) सीटों पर आगे चल रही है। एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में बैरिस्टर गोहर ने कहा कि पीटीआई “आज की शानदार जीत” के बाद केंद्र और खैबर-पख्तूनख्वा (केपी) में सरकार बनाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय