Tuesday, December 3, 2024

निवेशकों को 1 दिन में लगी 6.88 लाख करोड़ रुपये की चपत

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आज लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार में बाजार 1.25 प्रतिशत से भी ज्यादा टूट गया। आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद पहले 15 मिनट तक खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद मंदड़ियों ने पूरी तरह से बाजार पर अपना कब्जा कर लिया। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 1,141 अंक से अधिक और निफ्टी 373 अंक से अधिक टूट गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.25 प्रतिशत और निफ्टी 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। रियल्टी, ऑटोमोबाइल और मेटल सेक्टर में आज सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसी तरह बैंकिंग, फार्मास्यूटिकल, आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 3.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 7 लाख करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 430.36 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 437.24 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 6.88 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,067 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 679 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 3,292 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं, 96 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,488 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 266 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 2,222 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 3 शेयर बढ़त के साथ और 27 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 4 शेयर हरे निशान में और 46 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 179.65 अंक की कमजोरी के साथ 78,495.53 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से पहले 15 मिनट में ये सूचकांक रिकवर करता हुआ नजर आया, लेकिन इसके बाद बाजार पर पूरी तरह से बिकवालों का कब्जा हो गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण शाम 3 बजे के करीब सेंसेक्स 1,141.88 अंक की गिरावट के साथ 77,533.30 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में खरीदारों ने एक बार फिर जोर लगाने की कोशिश की, जिसके कारण ये सूचकांक निचले स्तर से मामूली रिकवरी करके 984.23 अंक की कमजोरी के साथ 77,690.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी में आज 61 अंक की गिरावट के साथ 23,822.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक रिकवरी करके 23,873.60 अंक तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक की गिरावट बढ़ती चली गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक 373.85 अंक टूट कर 23,509.60 अंक तक गिर गया। हालांकि शाम 3 बजे के बाद बाजार में हुई लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से करीब 50 अंक की रिकवरी करके 324.40 अंक की कमजोरी के साथ 23,559.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ब्रिटानिया 0.36 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.28 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.18 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.14 प्रतिशत और इंफोसिस 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, हीरो मोटोकॉर्प 4.33 प्रतिशत, हिंडाल्को 3.84 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.57 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.44 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 3.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय