Tuesday, April 29, 2025

आईटीबीपी के जवान पर पत्नी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

मेरठ। बेटा नहीं होने पर आईटीबीपी के जवान ने पत्नी से मारपीट कर घर से निकाल दिया। मारपीट में उसके कान का पर्दा फट गया। विवाहिता अपने परिजनों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची। उसने आरोप लगाया कि पति ने तीन बार उसका गर्भपात कराया। एसएसपी ने सीओ सदर देहात को जांच के आदेश दिए।
पुलिस के मुताबिक, किला परीक्षितगढ़ निवासी निशा ने बताया कि उसकी शादी हापुड़ निवासी आईटीबीपी में जवान के साथ 30 नवंबर 2019 को हुई थी। शादी के बाद से ही पति को बेटे की चाह थी।
आरोप है कि बेटे के चाह में उसने तीन बार गर्भपात कराया। विवाहिता ने बताया कि उसके पति की तैनाती फिलहाल उत्तराखंड में एनडीआरएफ में है। वह दो महीने की छुट्टी पर आया है। 1 मार्च को पति ने उसके साथ मारपीट की। उसका गला दबाने का प्रयास किया। किसी तरह से भागकर जान बचाई।
महिला ने आज एसएसपी आफिस पहुंचकर मामले की तहरीर दी है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सीओ सदर देहात को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय