शामली। शामली में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु गुर्जर के द्वारा भाजपा एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह के खेमे से पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, भाजपा नेता अनिल चौहान व राष्ट्रीय लोकदल के सदर विधायक प्रसन्न चौधरी के खेमे में चले जाने से जिले की राजनीति में उठापटक का दौर जारी है। इसी क्रम में अपनी ताकत का एहसास करने के लिए भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने 6 अगस्त को शामली में महापंचायत का ऐलान किया है और महापंचायत में बड़ी संख्या में नागरिकों के पहुंचने की अपील की जा रही है। इसी क्रम में जाट समाज के दर्जनों ग्राम प्रधानों व ब्लाक प्रमुख विनोद मलिक ने भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचकर महापंचायत को समर्थन दिया…तो वहीं कल यानी शनिवार को भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह चौहान की खाप पंचायत कलस्यान ने पंचायत को राजनीतिक बताते हुए पंचायत से किनारा किया है।
दरअसल आपको बता दें कि कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी की हार के बाद जनपद की राजनीति में उठापाटक चल रही है। भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह के खेमे से जिला पंचायत अध्यक्ष बनी मधु गुर्जर ने भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी के गुट का दामन थाम लिया है। जनपद में ही चल रही इस उठापटक के बीच भाजपा एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह व उनके पुत्र मनीष चौहान ने पहले तो अपनी गुर्जर कलस्यान खाप की महापंचायत का ऐलान किया था, लेकिन अब इस महापंचायत को सर्व समाज की महापंचायत का नाम दिया गया है।
यह महापंचायत कांधला ब्लॉक के गांव डुन्डुखेड़ा में 6 अगस्त को आयोजित होगी। जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। वहीं इसी महापंचायत को सफल बनाने के लिए शामली जनपद के एक दर्जन से ज्यादा गांव के जाट समाज के प्रधानों व कांधला ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक ने वीरेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचकर पंचायत को समर्थन दिया और दलबल के साथ महापंचायत में शामिल होने की घोषणा की।
आपको बता दे कि शनिवार को चौधरी वीरेंद्र सिंह की कलस्यान खाप गुर्जर के चौधरी रामपाल सिंह के बेटे अनुज चौहान व भतीजे भाजपा नेता अनिल चौहान ने इस महापंचायत को राजनीतिक पंचायत का नाम दें, पंचायत से खाप का किनारा कर लिया और कहा कि यह पंचायत खाप की नहीं है, यह राजनीतिक पंचायत है। अब देखना है कि 6 अगस्त को होने वाली इस महापंचायत में कितनी संख्या में लोग पहुंचते हैं और पंचायत में वीरेंद्र सिंह आगे की रणनीति का क्या खुलासा करते है।