Wednesday, November 6, 2024

कादिर राणा की मीरापुर उपचुनाव से पहले हो जाएगी गिरफ्तारी ?, रामराम थाने में हुआ मुकदमा दर्ज !

मुजफ्फरनगर- मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के ससुर और पूर्व सांसद कादिर राणा को बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर आज शाम यह खबर जमकर वायरल हुई, इसके बाद जिले में यह अफवाह तेजी से फैल गई कि उपचुनाव को हर कीमत पर जीतने के लिए जिला प्रशासन, पूर्व सांसद कादिर राणा को किसी मामले में जेल भेजने जा रहा है।

इस चर्चा ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के समर्थकों में चिंता बढ़ा दी और वह लगातार सोशल मीडिया पर चल रही इन चर्चाओं पर एक दूसरे से सवाल पूछते नजर आए।

रॉयल बुलेटिन से भी सोशल मीडिया पर चल रही इन चर्चाओं पर सवाल किए जाने लगे, तो रॉयल बुलेटिन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह से सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है, जिसमें कादिर राणा वांछित हो और उन्हें जेल भेजा जा रहा हो।

मीरापुर में अब पड़ेगी 20 नवंबर को वोट,चुनाव आयोग ने तारीख बदली, कपिल देव ने जताया आभार

दरअसल आज मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के थाना रामराज में कादिर राणा और उनके समर्थकों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें  मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार करते समय चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद कादिर राणा समेत एक दर्जन नामजद व 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रामराज थाने में  मुकदमा दर्ज कराया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व सांसद कादिर राणा अपने समर्थकों के साथ आज रामराज थाना क्षेत्र के गांव चूहापुर व हंसावाला में दर्जनों गाडियों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे। चुनाव आचार संहिता लगी होने के कारण इसी वजह से कादिर राणा समेत उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

महिला मित्र को महंगे उपहार देने के लिए बैंक में लूट की कोशिश, आराेपित तीन घंटे में गिरफ्तार 

पुलिस के मुताबिक मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव फरीदपुर में उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना के पक्ष में सोमवार को बिना अनुमति चुनावी जनसभा की जा रही थी। यह सूचना पाकर रामराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सड़कों पर गाड़ियां खड़ी कर गांव निवासी राजपाल के घर के सामने मुख्य मार्ग पर चुनावी जनसभा चल रही थी। इससे मार्ग भी अवरुद्ध था।

इसी आरोप में पूर्व सांसद कादिर राना, कासिम, प्रेमपाल, राजपाल सहित 12 लोगों को नामजद करते हुए 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

उल्लेखनीय है कि कादिर राणा की पुत्रवधु सुम्बुल राणा मीरापुर विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में है। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के ससुर पूर्व सांसद कादिर राणा दिन-रात चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। कादिर राणा के साथ दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ उनके सैंकडों समर्थक भी हर समय चल रहे हैं। आचार संहिता लगी होने के कारण ही बिना अनुमति के सभा करने पर कादिर राणा व उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना रामराज में दर्ज कराए गए इसी मुकदमे ने सम्भवतः मुजफ्फरनगर में कादिर राणा की संभावित गिरफ्तारी की अफवाहें फैला दी, बकौल एसएसपी इस मुकदमे में गिरफ्तारी किए जाने का कोई प्रावधान नहीं है और जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूर्ण सजग है और किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय