मुज़फ्फरनगर। कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे कश्यप एकता मिशन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जहां पहुंचकर उन्होंने एसएसपी अभिषेक सिंह को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए अवगत कराया की थाना खतौली क्षेत्र के ताजपुर गांव में बीती 14 मार्च की रात को दबंगों ने कश्यप समाज के एक परिवार पर हमला बोल दिया, आरोप है कि दबंग उनके घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए। और मारपीट की, इस संबंध में थाना खतौली पुलिस नें दबंगों के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है। कश्यप एकता क्रांति मिशन ने एसएसपी से बीएनएस की धारा 109 जोड़ने और मुख्य अभियुक्त के खिलाफ गैगेस्टर एक्ट की धाराओं में कार्यवाही करने की मांग की है।
मुज़फ्फरनगर में ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने खाया जहर, वीडियो बनाकर खा लिया ज़हर, हालत गंभीर
कश्यप एकता क्रांति मिशन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित कश्यप ने रॉयल बुलेटिन से बात करते हुए बताया कि दबंग लगातार गांव से निकालने कि बात कह रहे है। उन्होंने बताया कि इस मारपीट में हमारे कई महिलाए घायल है जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। बता कि वह कम से कम 15 लोग थे।