Monday, March 31, 2025

क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने मंत्री कपिल देव के आवास पर दिया धरना, बजरंग दल के नेता को जिला बदर करने का विरोध किया

मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक अंकुर राणा को आपराधिक मामलों में निरुद्ध करने व जिला बदर किये जाने के विरुद्ध मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर धरना-प्रदर्शन किया।

 


क्रांति सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने कहा कि ग्राम रोनी हरजीपुर निवासी हिंदू जागरण मंच के पूर्व नेता की छवि एक हिंदूवादी के रूप में जानी जाती है, लेकिन पिछले दिनों चरथावल पुलिस ने राजनीतिक षड्यंत्र के तहत गुंडा एक्ट में निरुद्ध करते हुए बाकायदा किसी खूंखार अपराधी की तर्ज पर पूरे गांव में मुनादी कराकर उसे दो माह के लिए जिला बदर का अल्टीमेट दे दिया, जो पुलिस की हठधर्मी को दर्शाता है। महिला मोर्चा क्रांति सेना जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने कहा कथित हिंदूवादी सरकार के कार्यकाल में पहले भी हिंदू नेताओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की अनेक घटनाएं घट चुकी है और अब अंकुर राणा को अपराधी घोषित करना हिंदूवादी लोगों के उत्पीड़न की पराकाष्ठा है, जिन हिंदुओं के बल पर भारतीय जनता पार्टी 2 से 300 पहुंच गई और देश में 70 फ़ीसदी से अधिक हिस्से पर सत्तारूढ़ हुई है एवं अब हिंदू नेताओ पर अत्याचार करते हुए 400 पार का सपना देख रही है ऐसा समाज हित के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के हित में भी नहीं है, शासन प्रशासन को हिंदू कार्य कर्ताओं का उत्पीड़न की अनदेखी बंद कर देनी चाहिए, अन्यथा स्थिति बड़ी भयावह हो सकती है। इसके पश्चात क्रांति सेना के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने मंत्री की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि अनुज गर्ग को ज्ञापन दिया।

 

 

इस दौरान मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष (प्रबुद्ध प्रकोष्ठ) आलोक अग्रवाल, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, वरिष्ठ नेता राजेश कश्यप, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पूनम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, आशीष शर्मा, जिला सचिव संजीव वर्मा, गौतम कुमार प्रदीप कोरी मोनू चौधरी, संजय गोयल, जिला सचिव नरेंद्र ठाकुर आशीष मिश्रा, राजन वर्मा, योगेंद्र सैनी, रूपराम कश्यप, शैलेंद्र विश्वकर्मा, सरिता गौतम, जिला उपाध्यक्ष पूनम चाहल, मिथलेश देवी, उर्मिला देवी, रानी ज्योति कविता गीत पिंकू नवल नितिन कुमार डॉ सचिन कुमार राजकुमार सैनी, अमित पाल, मुकेश कश्यप, अनिल शर्मा, कुणाल गर्ग, नरेश सैनी, मिंटू पांचाल, विकास चौहान, गोपी वर्मा, भुवन मिश्रा राकेश सोनकर सुधीर कुमार, सचिन कुमार, विपुल गुप्ता, अर्जुन गोस्वामी, मनीष यादव, नीरज कुमार, शिवम कश्यप, विजय कश्यप, सचिन जोगी, अभिनव गर्ग, ललित रुहेला, देशमित्र, मनोज कुमार, नितिन कुमार, सचिन कुमार, सतीश कुमार, सहेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय