मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया। देर रात करीब 11 बजे उपजिलाधिकारी (एसडीएम) जानसठ सुबोध कुमार को सूचना मिली कि मीरापुर क्षेत्र के संभलहेड़ा बलीपुर मुझेड़ा में अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसडीएम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
मुज़फ्फरनगर में अवैध कालोनियों पर MDA का चला बुलडोजर, करोड़पति बनने के सपनों पर फेर दिया पानी !
जबरदस्त ठंड के बावजूद सक्रियता दिखाते हुए टीम ने छापा मारा और खनन में इस्तेमाल की जा रही एक जेसीबी मशीन और दो मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया। जब्त किए गए वाहनों को संभलहेड़ा पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया गया है।
शहाबुद्दीन रिजवी के बयान पर पूर्व विधायक विक्रम सैनी का पलटवार,बोले-मौलानाओं अपना डीएनए कराओं
अग्रिम कार्रवाई जारी
प्रशासन ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि खनन माफिया इस क्षेत्र में कितने समय से सक्रिय थे और इनके पीछे कौन लोग शामिल हैं।
प्रशासन की सख्ती से मचा हड़कंप
एसडीएम सुबोध कुमार की त्वरित कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।