मेरठ। गाजियाबाद जज कोर्ट में वकीलों के ऊपर हुए लाठी चार्ज के विरोध में चल रही हड़ताल का आज तीसरा दिन है। इसी बीच मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहिताशव अग्रवाल ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर वकीलों को काम पर वापस लौटने को कहा। बार एसोसिएशन अध्यक्ष के इस निर्णय से कचहरी में अधिवक्ताओं में रोष फैल गया।
अधिवक्ताओं ने कचहरी के मुख्य चौराहा पर रोहिताशव अग्रवाल का पुतला फूंका। पूरे मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने एक बैठक भी की। जिसमें बार अध्यक्ष रोहिताशव अग्रवाल भी पहुंचे। बार अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं के बीच अपने निर्णय को वापस लिया और इस सम्बन्ध में माफ़ी मांगी।
सलमान को फिर धमकी, लॉरेंस का सहयोगी बता कर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी
उन्होंने कहा की गाजियाबाद की घटना को लेकर वकीलों में है आक्रोश है। जो कि जायज है। रोहिताशव अग्रवाल ने कहा वो अधिवक्ताओं के साथ है।