Wednesday, January 22, 2025

सोच-विचार कर ही नौकरी छोड़ें

हफ्ते की शुरूआत के साथ ही अनन्या के लिए ऊबाऊ रूटीन शुरू हो जाता है। वह नौकरी जिसेे प्राप्त कर एक समय वह खुशी से फूली नहीं समाती थी, अब उसके लिए बोझिल बन गई है। कहीं आप भी इसी स्थिति से तो नहीं गुजर रही हैं? अगर ऐसा है तो तमाम चिंताएं छोड़कर स्वयं को व्यवस्थित करें। नौकरी छोडऩे का विचार मन में कमी न लाएं।

नौकरी छोडऩा जितना आसान है, उसे पाना उतना ही कठिन, इसलिए कभी भी भावुकतावश नौकरी न छोडे। पहले ठंडे दिमाग से अच्छी तरह उसके नफे नुकसान पर जरूर गौर कर लें। अक्सर देखा गया है व्यक्तिगत जीवन में तनाव समस्याएं आने पर पलायनवादी मन वर्तमान से पलायन चाहता है और बगैर सोचे यह कदम उठा लेता है लेकिन उसका बाद का असर अनावश्यक परेशानियां ला सकता है। तब शायद आप कहें-हाय मैंने अपने ही हाथों अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली हैं। समस्याएं सुलझने पर ही आप सही निर्णय लेने के काबिल बनेंगी।

कार्यालय से दूर रहकर मान लीजिए आप कहीं रिश्तेदारी में शादी ब्याह के मौके, मातमपुर्सी या कहीं घूमने फिरने गई हैं तो आप नौकरी छोडऩे या बदलने का निर्णय कभी न लें क्योंकि कार्य करतेे हुए ही आप कार्य के बारे में ठीक से निर्णय ले सकती हैं। तब सच्चाई आपके करीब होती है।

डाक्टर मीना अच्छी भली सरकारी अस्पताल में कार्यरत थी। चूंकि वहां रहकर वह प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकती थीं, उन्होंने वहां से नौकरी छोड़कर अपने दोस्त अशोक के नर्सिंग होम में उसके इसरार करने पर कार्य करना शुरू कर दिया। दरअसल सरकारी अस्पताल में कई सीनियर डाक्टर्स के कारण मीना को लगता था कि उसका महत्त्व वहां कम है, सो नौकरी छोडऩे का यह भी एक कारण था।

लेकिन हुआ क्या? न मीना की प्राइवेट प्रैक्टिस जमी और न ही नर्सिंग होम में उसे कार्य संतुष्टि मिली। सरकारी अस्पताल में डाक्टरों का व्यवहार उसके साथ मित्रतापूर्ण और शालीन था लेकिन नर्सिंग होम में नर्सों और लेडी डाक्टर्स के साथ पुरूष सहकर्मी  सदा छेड़़छाड़ और अभद्र व्यवहार करते थे। तंग आकर मीना को वहां से भी काम छोडऩा पड़ा।

कैरियर विशेषज्ञों का मानना है कि नौकरी बदलने से पहलेे अपनी आकांक्षाओं को भली भांति परख लेना चाहिए। साथ ही अपनी योग्यता को ज्यादा या कम नहीं आंकना चाहिए। सही मूल्यांकन जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक है। इसी के साथ यह भी जांच लें कि कहीं ऐसा तो नहीं कि ‘फेमिलियरिटी ब्रीडस कंटेंप्ट’ वाली कहावत आपके कार्य के साथ भी चरितार्थ हो रही है। अनजाने का आकर्षण हकीकत में कई बार मोहभंग करता है जैसा कि डाक्टर मीना के केस में हुआ।
लेकिन यहां यह मंतव्य या सलाह यह नहीं है कि महज, ओल्ड इज गोल्ड, मानकर आप अपनी पुरानी नौकरी से ही चिपकी रहें चाहे वह आपके उज्जवल भविष्य और शानदार कैरियर में बाधा ही क्यों न हो।

कुछ गौरतलब बातें हैं जिनको परखने पर आप यह निर्णय ले पायेंगी कि नौकरी में बदलाव लाने की जरूरत है या नहीं।
वेतन नौकरी के लिए सबसे प्रथम और महत्त्वपूर्ण इंसेंटिव(प्रेरणा) है। जहां ज्यादा वेतन मिल रहा हो और कुल सुविधाएं मिलाकर आपको ज्यादा आर्थिक लाभ दिखाई दे, उस कार्य पर गौर किया जा सकता है।

आपकी योग्यता का भरपूर उपयोग न हो रहा हो, आगे सीखने को न मिल रहा हो, एक जड़ता की स्थिति या स्टैगनेशन सा आ गया हो तो आप में कार्य के प्रति ऊब भर रहा हो।
आपके कार्य की प्रशंसा न करके बॉस आपकी हर समय आलोचना कर आपका मनोबल तोडऩे पर आमादा हो जिसके परिणामस्वरूप आपके पास भी आफिस को लेकर सिर्फ नकारात्मक बातें ही रह जाएं और ये सब आपके व्यक्तित्व को प्रभावित कर रही हों जिसका असर आपके पारिवारिक जीवन पर भी पड़ रहा हो। कार्यालय में परिवर्तन किये गये हों जिससे आपका विभाग महत्त्वहीन बनकर रह गया हो।

जाहिर है ऐसी स्थिति आने पर जब तक कि कोई खास ही मजबूरी न हो, आपको भगवान भरोसे न रहकर ठोस कदम उठाना ही होगा। अपनी जिंदगी संवारना आपका अपने प्रति और अपने परिवार के प्रति नैतिक दायित्व है। प्रतिकूल स्थितियां कार्यशक्ति और जीवन के प्रति उत्साह धीरे-धीरे करने लगती हैं।

अपना आत्मविश्वास न खोयें। जहां और भी हैं। आसमां और भी हैं। एक नौकरी जीवन का अंत नहीं हो सकती। आपको अपनी मनपसंद नौकरी शीघ्र मिल जाए और तब आप खुश होकर अपने को शाबाशी देते हुए कहें ‘अच्छा किया तूने हिम्मत कर वो सड़ी नौकरी छोड़ दी। रोज की खिट्-खिट् व तनाव परेशानियों से छुट्टी मिली।’
– उषा जैन शीरीं

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!