मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में ग्रामीणों के विरोध व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ़ संजीव बालियान के हस्तक्षेप के बाद मंसूरपुर व शाहपुर मार्ग पर शराब का ठेका बंद हो गया है। बता दें कि शुक्रवार को मंसूरपुर व शाहपुर मार्ग पर शराब का ठेका खोला गया था।
सको लेकर गांव बोपाड़ा के ग्रामीण और महिलाओं ने सड़क के किनारे शराब का ठेका खोलने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था। हंगामे के बाद ठेका बंद हो गया था। शनिवार को ग्राम प्रधान कुशलवीर सिंह के साथ गांव की महिलाएं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ़ संजीव बालियान के आवास पर मुजफ्फरनगर पहुंचीं और उन्होंने मंसूरपुर, शाहपुर मार्ग पर ठेका खोलने का विरोध किया।
उनका कहना था कि आसपास कई स्कूल हैं, जिससे छात्राओं को काफी परेशानी होगी। ग्रामीणों की मांग पर मंत्री ने तुरंत जिले के आबकारी अधिकारियों को वहां पर शराब का ठेका बंद करने के निर्देश दिए। इस संबंध में थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह का कहना है कि वर्तमान जगह पर ठेका बंद हो गया है, पुरानी जगह पर ही चलेगा।