लखीमपुर खीरी। बैंक कर्मियों की अभद्रता से परेशान एक पीड़ित कर्जदार किसान की मंगलवार की देर रात को मौत हो गई है। किसान के पुत्र ने बैंक कर्मियों पर बदसलूकी और वसूली के कारण पिता की हृदय गति रुकने की बात कही है। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी छोटेलाल पूर्व प्रधान ग्राम सकेतू की मृत्यु हृदय गति रुक जाने के कारण मंगलवार की रात हो गई। पुत्र गोपीचंद ने बताया कि उनके पिता छोटेलाल ने भूमि विकास बैंक की लखीमपुर शाखा से 60 हजार रुपये का कर्ज लिया था। इसकी वसूली के लिए मंगलवार को बैंक कर्मी चार पहिया वाहन से उसके घर पहुंचे थे। बैंक कर्मियों ने छोटेलाल से कर्ज भरने की बात कही और जब किसान ने अपनी मजबूरी का हवाला दिया तो बैंक कर्मियों द्वारा उसकी भूमि नीलाम करने की धमकी दी।
उसे बैंक कर्मी अपनी गाड़ी में बिठा ले गए। ग्रामीणों के बीच बचाव पर बैंक कर्मियों ने किसान से पांच सौ रुपये लेकर छोड़ दिया। बात से वह काफी आहत चला था। रात में खाना—पीना खाने के बाद सो गया और बुधवार की सुबह वो उठा नहीं। बेटा गोपीचंद पिता को उठाने पहुंचा तो देखा कि उनकी मौत हो गई है।
इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ मृतक किसान के घर पर लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बेटे ने पुलिस को बताया कि बैंक कर्मियों के प्रताड़ित से उसके पिता की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।