मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना की एक अदालत ने 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह मामला एक कारोबारी द्वारा दायर किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सोनू सूद ने उनसे धोखाधड़ी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सोनू सूद ने उनसे 10 लाख रुपये की धनराशि ली थी, लेकिन तय अनुबंध के अनुसार वादे पूरे नहीं किए। इस मामले में पहले भी सुनवाई हुई थी, लेकिन कोर्ट में पेश न होने के कारण अब लुधियाना कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।
मुजफ्फरनगर में चलती बस से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
कोर्ट ने सोनू सूद को कई बार समन भेजा था, लेकिन उनकी ओर से कोई ठोस जवाब नहीं आया। इसके बाद अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया। अब पुलिस जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई कर सकती है।
इस मामले में अभी तक सोनू सूद या उनके वकील की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि सोनू सूद को कोरोना महामारी के दौरान उनके सामाजिक कार्यों के लिए काफी सराहा गया था, लेकिन अब उन पर लगे इस धोखाधड़ी के आरोप ने उन्हें कानूनी पचड़े में डाल दिया है।