Saturday, December 21, 2024

मुजफ्फरनगर में नगर पंचायत अध्यक्ष की गिरफ्तारी न होने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश, महापंचायत की चेतावनी

मुजफ्फरनगर। चरथावल नगर पंचायत अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज गांव दूधली में हिंदू संगठनों की पंचायत में चेतावनी दी है कि अगर पुलिस प्रशासन नगर पंचायत अध्यक्ष इस्लामुद्दीन एवं आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो एक सप्ताह बाद चरथावल में महापंचायत होगी।

 

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, सद्दाम राणा पर पुलिस ने बढ़ाई धाराएं, इमरान को भी किया गिरफ्तार, 11 को होगी सुनवाई

चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम दूधली के वर्तमान ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों पर हमला कराने के मुख्य आरोपी नगर पंचायत अध्यक्ष इस्लामुद्दीन की गिरफ्तारी न होने से हिंदू संगठनों और पीडि़तों में भारी आक्रोश है। 1 सप्ताह पूर्व ट्रक द्वारा बोलेरो कार को साइड मारने की घटना के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष इस्लामुद्दीन के कथित उकसाने पर मुस्लिम समाज के युवकों ने हिंदू युवकों पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने इस्लामुद्दीन सहित 151 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया, लेकिन अब तक गिरफ्तारी न होने से हिंदू संगठनों ने रोष प्रकट किया है।

 

खतौली के राजू हत्याकांड में पूर्व चेयरमैन पारस जैन बरी, एक आरोपी दोषी करार, सज़ा पर फैसला आज

ग्राम दूधली में हिंदू संगठनों और पीडि़तों के आह्वान पर एक पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू समाज की सभी बिरादरियों ने भाग लिया। सभा में कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कहा कि यदि नगर पंचायत अध्यक्ष और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई, तो सर्व हिंदू समाज की एक बड़ी महापंचायत घटनास्थल पर की जाएगी। हिंदू संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र पंवार साधू ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने आरोपियों को जेल नहीं भेजा, तो संगठन एक विशाल महापंचायत का आयोजन करेगा।

 

मुज़फ्फरनगर में पुरबालियान प्रधान शौकत अली गिरफ्तार, यशवीर महाराज के प्रदर्शन की चेतावनी के बाद हुई कार्रवाई

 

दूधली ग्राम प्रधान शोभित पुंडीर और संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष अंकुर राणा, धीर सिंह पुंडीर ने भी महापंचायत की मांग का समर्थन किया। सभा में यह तय किया गया कि अगर एक सप्ताह के भीतर नगर पंचायत अध्यक्ष इस्लामुद्दीन की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो चरथावल में हिंदू समाज के नेतृत्व में महापंचायत की जाएगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य, भाजपा नेता एवं हिंदूवादी संगठनों के नेता उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है, और इस मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय