Wednesday, January 8, 2025

महाराष्ट्र में ‘लाडली बहन योजना’ सफलतापूर्वक चला रही सरकार : माणिकराव कोकाटे

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने ‘लाडली बहन योजना’ का पैसा वापस लेने की अफवाह पर मंगलवार को कहा कि ‘लाडली बहन योजना’ सरकार सफलतापूर्वक चला रही है। कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने आईएएनएस को बताया, “महाराष्ट्र सरकार ‘लाडली बहन योजना’ सफलतापूर्वक चला रही है। लाभार्थी महिलाओं के खाते में पैसा जा रहा है। ऐसा नहीं है कि सरकार के पास इसका पैसा आएगा। पैसा रोज कनेक्ट होता है और रोज खर्च होता है। हमारे उपमुख्यमंत्री अजित पवार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस फैसला करेंगे। पूरी पारदर्शिता के साथ काम हो रहा है, सरकार बहुत सकारात्मक है, कोई घोटाला या भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है।

“महाराष्ट्र में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) वायरस के बढ़ने के सवाल पर कोकाटे ने कहा, “यह वायरस खतरनाक नहीं है। मंगलवार सुबह कैबिनेट में इस पर चर्चा हुई है। यह एक वायरल है, जिसके लिए कुछ बचाव करना जरूरी है। लोगों से अपील है कि वो अफवाहों से दूर रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार इस पर 100 प्रतिशत तैयार है, कोई दिक्कत नहीं होगी।” इससे पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने आईएएनएस को बताया था, “भारत सरकार के एसओपी और बहुत सारे स्वास्थ्य के एक्सपर्ट ने बताया है कि ‘एचएमपीवी’ एक सामान्य फ्लू की तरह वायरस है। इसके लिए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। जनता से मेरी विनती है कि वो ज्यादा परेशान ना हों और सिर्फ डॉक्टर के सुझाव को मानें। वहीं नागपुर में ‘एचएमपीवी’ के जो मरीज मिले थे, वो अच्छी तरह से रिकवर हो गए हैं। इस केस में मरीज को एडमिट करने की जरूरत भी नहीं है। महाराष्ट्र सरकार का स्वास्थ्य विभाग बहुत अच्छे तरह से काम करता है, इससे पहले कोविड के समय भी विभाग ने बेहतरीन काम किया था।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!