मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 23 मार्च 2025, रविवार को एस. डी. मेडिकल, भोपा रोड पर प्रातः 10 बजे किया गया।
शादी में हर्ष फायरिंग करने वाले दो सिपाही सस्पेंड, एक पर मुकदमा दर्ज: मुज़फ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिन सिंघल (प्रांतीय संयोजक, रक्तदान शिविर) का सानिध्य प्राप्त हुआ। सम्राट शाखा की ओर से मुख्य अतिथि का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। अध्यक्ष कीमती लाल जैन ने सभी सदस्यों और रक्तदाताओं का हार्दिक स्वागत किया।
मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, गांधी कॉलोनी के बीजेपी नेता केशव झाम्ब गिरफ्तार
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान करने में दाता का कुछ भी खर्च नहीं होता, लेकिन यही रक्त जरूरतमंद के लिए जीवनदान बन सकता है। उन्होंने सम्राट शाखा द्वारा आयोजित इस पुनीत कार्य की सराहना की।
सहारनपुर में भाजपा नेता ने की तीन बच्चों की हत्या, पत्नी की हालत नाजुक, अवैध संबंधो का था शक, पुलिस ने लिया हिरासत में
रक्तदान शिविर में कुल 18 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। कार्यक्रम के चेयरमैन सुनील गर्ग रहे। इस अवसर पर अजय अग्रवाल (एडवोकेट), प्रेम प्रकाश (एडवोकेट), ई. पी. के. गुप्ता, सौम्य कुच्छल, सौरभ गुप्ता, अमित बंसल, विनय शर्मा, अमित राय जैन और मोनिका शर्मा का विशेष सहयोग रहा।