गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित मोदी इंडस्ट्रीज समूह की गत्ता बनाने की फैक्टरी मोदी केसिंग प्राइवेट लिमिटेड में रविवार देर रात करीब एक बजे भीषण आग लग गई। सूचना पर मोदीनगर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची।
दमकल कर्मियों ने लगभग छह घंटे में आग पर काबू पाया गया। एफएसओ अमित कुमार ने बताया कि जेसीबी की मदद से फैक्टरी के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर दमकल कर्मियों ने आग को काबू किया। फैक्टरी में मोदी समूह की शराब सहित अन्य कई कंपनियों का पैकिंग का सामान बनाया जाता है।
फैक्टरी में 100 से अधिक श्रमिक काम करते हैं। रविवार को अवकाश के कारण फैक्टरी बंद थी। बराबर वाली फैक्टरी मोदी रेवलॉन में काम कर रहे कर्मचारी ने आग देख कर कंट्रोल रूम को सूचना दी। एफएसओ ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग का कारण पता लगाया जा रहा है। मोदी समूह के पीआर जीएम डीडी कौशिक का कहना है आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।