मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार को एक अनियंत्रित कार ने पैदल परिक्रमा कर रही महिला श्रद्धालु को रौंद दिया है जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र स्थित राधाकुण्ड बाईपास की है। काफी देर तक कार के नीचे महिला श्रद्धालु फंसी रही और काफी दूर तक कार उसे घसीटकर ले गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। संदेह जताया जा रहा है कि कार चालक का नियंत्रण खोने के कारण यह दुर्घटना घटी।
हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। नववर्ष पर ठाकुर श्री बांके बिहारी के दर्शन के लिए मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान मंदिर से लेकर मुख्य मार्ग तक श्रद्धालुओं की कतार देखी गई। मंदिर परिसर में भक्तों ने भव्य सजावट का आनंद लिया और प्रार्थनाओं के साथ नववर्ष की शुरुआत की। नए साल के चलते मथुरा में बुधवार को दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं द्वारकाधीश मंदिर पर भी उमड़ी। भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के लिए लंबी लाइनों में लगते हुए देखा गया। मथुरा की इन प्रमुख धार्मिक स्थलों पर उमड़ी इस भीड़ ने नववर्ष के दिन एक अद्वितीय धार्मिक उत्सव का माहौल बना दिया।