लखनऊ। बांग्लादेश में जारी हिंसक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी पड़ोसी मुल्क के हालात के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा लिये जाने वाले हर फैसले का समर्थन करेगी।
सुश्री मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया “ पड़ोसी देश बांग्लादेश के तेज़ी से बदलते हुए राजनीतिक हालात के मद्देनज़र आज की सर्वदलीय बैठक अति महत्वपूर्ण, जिसमें सभी दलों द्वारा सरकार के फैसलों के साथ रहने का निर्णय उचित व ज़रूरी। बीएसपी भी इस मामले में केन्द्र सरकार के फैसलों के साथ।”
गौरतलब है कि बांग्लादेश में उपजे हालात के मद्देनजर केंद्र सरकार ने आम सहमति बनाने के लिये आज संसद भवन में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की थी जिसमें लगभग सभी दलों ने सरकार के फैसले में साथ खड़ा रहने के भरोसा दिया।