गाजियाबाद। शहर के कई वार्डो में महापौर सुनीता दयाल ने नाले एवं सड़क निर्माण कार्यो के 13 करोड़ रुपये के शिलान्यास कर बड़ी सौगात दी है। वार्ड 64 एयरफोर्स बाउंड्री से सिकंदरपुर गाँव होते हुए सिविल टर्मिनल रोड से बजीराबाद रोड तक आरसीसी द्वारा नाला निर्माण कार्य करवाया गया है। जिसकी लागत लगभग 6 करोड़ रुपए है।
इसके अलावा वार्ड 73 शालीमार गार्डन में गणेशपुरी पुलिया से सूर्योदय पब्लिक स्कूल तक नाले की साईट आरसीसी रिटर्निंग वॉल का निर्माण कार्य कराया गया जिसकी लागत लगभग दो करोड़ 50 लाख है। वार्ड 15 विजय नगर में ड़ीएवी चौक से मेडिकल तिराहे तक एवं ड़ीएवी चौक से बाबा अम्बेडकर पार्क बड़े नाले तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 84 लाख है। इसी तरह वार्ड 28 मोहन नगर राजीव कॉलोनी में मोहन नगर मंदिर के सामने क्षतिग्रस्त नाले एवं मोहन नगर चौराहे पर अग्रवाल स्वीट्स से कटोरी मिल शौचालय तक आर सी सी नाला निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 1 करोड़ 50 लाख है।
सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !
निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 2 करोड़ 50 लाख है। यह आरसीसी की सड़क नई टेक्नोलॉजी व्हाइट टॉपिंग के माध्यम से बनाया जाएगा। जिसमे वेस्ट प्लास्टिक का प्रयोग किया जाएगा। जिसके कारण आरसीसी सड़क की उम्र लगभग 20 वर्ष तक कि होगी।
खतौली में बिना पंजीकरण के इलाज कर रहे दो क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की छापामारी
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि सभी वार्डो में निर्माण कार्यो की जरूरत थी। जीडीए फोर लेन की सड़क को लेकर गांववासी कह रहे थे। इस रास्ते से कूड़े की गाड़ियों निकलती हैं। इसलिए उस सड़क को व्हाइट टेपिंग टेक्नोलॉजी के माध्यम से बनवाया जाएगा। इससे सड़कों को मजबूती मिलेगी। इससे सभी आने जाने वाले लोगों को सहुलियत मिलेगी।