Saturday, April 19, 2025

नोएडा में पति से अलग पीजी में रहने वाली नव विवाहिता ने की आत्महत्या, दो की संदिग्ध मौत

नोएडा। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-19 स्थित एक पीजी में रहने वाली नव विवाहिता ने मानसिक तनाव के चलते हैं अपने घर पर पीजी में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इसके अलाव दो लोगों की थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है।

 

खतौली में बिना पंजीकरण के इलाज कर रहे दो क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की छापामारी

 

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि सेक्टर-19 स्थित पीजी में स्मिता 28 वर्ष पत्नी सौरभ सिंह रहने के लिए आई थी। स्मिता की करीब 11 माह पूर्व शादी हुई थी, उसके पति गाजियाबाद के वसुंधरा में रहते हैं, जबकि महिला सेक्टर-19 की पीजी में रहने लगी थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात को महिला ने अपनी पीजी में पंखे से फंदा लगा लिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है।

 

मंसूरपुर में ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस इस बात का पता लग रही है कि मृतका ने आत्महत्या क्यों किया है। पुलिस को शक है कि पति-पत्नी के बीच कोई विवाद था। इस वजह से दोनों अलग-अलग रह रहे थे। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि अगर मृतका के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लीजबैक के प्रकरणों पर 18 अप्रैल को प्रस्तावित एक और गांव की सुनवाई की स्थगित

 

महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को ठगने के लिए साइबर ठगों ने बिछाया जाल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 

वहीं थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर 45 स्थित सदरपुर कॉलोनी तथा सेक्टर-108 में रहने वाले दो लोगों की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले बाबूलाल उम्र 45 वर्ष को उनके पड़ोसी रितिक और राजा ने उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

 

मुजफ्फरनगर: प्रेमी के साथ शादी कर थाने पहुंची लड़की, अपनी मर्जी से घर छोड़ने की बात कही

 

दूसरे मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सेक्टर-108 के डी- ब्लॉक में रहने वाले राजपाल सिंह चौहान पुत्र वीरेंद्र सिंह उम्र 42 वर्ष कि आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उन्होंने बताया की मौत के कारण स्पष्ट न होने के चलते पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय