शामली। साधु टीएल वासवानी की जयंती के उपलक्ष में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में नो नॉन वेज डे घोषित किए जाने के बावजूद भी शहर में कहीं जगह मांसाहारी भोजन बेचने वालों की दुकान धरले से खुली। जहां दुकान के आसपास पुलिसकर्मी भी आते जाते रहे। लेकिन दुकानदार ने किसी भी आदेश के ना हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। मांसाहारी होटल पर भीड़ देखने को मिली।
आपको बता दें शनिवार 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टल वासवानी की जयंती के उपलक्ष में प्रदेश में सभी मांस की दुकान व बूचड़खाने बंद करने जाने हेतु आदेशित जारी किए गए हैं। लेकिन शहर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला बरखंडी व वी वी इंटर कॉलेज रोड पर प्रदेश सरकार के आदेशों की धजिया सरेआम उड़ती दिखाई दी। जहां शहर के मेन चौराहे फवारा चौक पर एक मांसाहारी भोजन की दुकान खुली पाई गई। जब दुकानदार से प्रदेश सरकार के आदेशों के बारे में पूछा गया तो उसने इस बारे में कोई भी जानकारी न होने की बात कही। जबकि उक्त चौराहे पर हर समय पुलिस तैनात रहती है। इसके अलावा वी.वी इंटर कॉलेज रोड पर ही जगह-जगह नॉनवेज तारी की रेडियो और मीट की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली। जिस तरीके से शहर में प्रदेश सरकार की आदेशों की धज्जियां उड़ी है। उससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठते है।