Tuesday, January 7, 2025

सहारनपुर में मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की बैठक संपन्न

सहारनपुर। मंडलायुक्त सहारनपुर डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में सीएम डैश बोर्ड के आधार पर माह अक्टूबर के लिए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। मण्डलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पूरी सावधानी एवं सतर्कता के साथ परफॉर्मेंस इंडिकेटर्स पर ध्यान देकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए आगे बढे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को मिलना चाहिए।

‘संभल हिंसा सरकार की साजिश’, बोले नरेश टिकैत-प्रदेश को कभी तो शांत रहने दो, पहले क्या हुआ,इसकी नहीं,आगे की सोचो !

उन्होने कहा कि समाजिक कल्याण की योजनाओं में निरस्त आवेदनों की रैण्डमली जांच करवाई जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न हो। उन्होने निर्देश दिए कि ए एवं ए प्लस रैकिंग वाले नवाचार करें तथा लक्ष्य वृद्धि पर प्रयास करें। उन्होने कहा कि मण्डल की रैंकिंग उच्चतर स्तर पर रहे इसके लिए सभी मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारी निरंतर प्रयास करें। बैठक के दौरान योजना से संबंधित पूर्ण जानकारी के साथ ही उपस्थित हों। डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि संचालित योजनाओं का लाभ समयबद्धता के साथ पात्र व्यक्ति एवं परिवार को मिले। उन्होने नेडा विभाग को निर्देश दिये गये कि स्ट्रीट लाईटों के लिए लक्ष्य बढाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाए।

आजमगढ़ में एक अरब 90 करोड की साइबर ठगी का खुलासा, बैंक खातों में 2 करोड़ हुए जब्त

शामली एवं मुजफ्फरनरग में प्रधानमंत्री फसल बीमा में कृषकों का पंजीकरण बढाने हेतु योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा इससे प्राप्त लाभ भी बताएं। स्कूलों के भवन निर्माण में गुणवत्ता की जांच संबंधित मुख्य विकास अधिकारी करवाएं। मण्डलायुक्त चिकित्सा विभाग में एम्बुलेंस की संख्या बढाने तथा मैडिकल उपकरणों के रैगुलर मैंटेनेन्स, अपग्रेडेशन व रिपलेसमेंट की कार्यवाही के निर्देश अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिये गये। इसके साथ ही संबंधित एजेंसी के साथ समन्वय बैठक करने को कहा गया। सभी मुख्य चिकित्साधिकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गये बेहतर कार्यों की मासिक बुलेटिन जारी करना सुनिश्चित करें। सहकारी दुग्ध समितियों को बढाने के दृष्टिगत जीएम प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर निर्णय लें। हर घर जल योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए। फैमिली आईडी को लक्ष्य के अनुरूप करना सुनिश्चित करें। पर्यटन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का जिलाधिकारी बैठक कर प्रगति के लिए निर्देशित करें।

मुजफ्फरनगर में शादी समारोह के दौरान दुल्हन पर हमले में आरोपी गिरफ्तार, बारात बिना दुल्हन वापस लौटी !

समाजिक वनीकरण में हाईवे के किनारे वृक्षारोपण के लिए योजना बनाने के निर्देश डीएफओ को दिए गये। डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने एडी बेसिक को निर्देश दिए कि प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढाने के दृष्टिगत अभिभावकों से वार्ता एवं अध्यापकों द्वारा काउंसलिंग की जाए तथा अध्यापन में रूचि लेते हुए कार्य करें। साथ ही ग्राम प्रधानों के माध्यम से भी शिक्षा के प्रति अभियान चलाया जाए। ऑपरेशन कायाकल्प की योजनाओं को शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। निराश्रित गोवंश का संरक्षण करते हुए सुनिश्चित करें कि कोई भी निराश्रित पशु खुले में न घूमे। इस कार्य को बेहतर ढंग से करने हेतु वन विभाग का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गोआश्रय स्थलों का विस्तार भी किया जाए।

ओडीओपी टूल किट वितरण योजना के तहत संयुक्त आयुक्त उद्योग को ओडीओपी उत्पादों की बेहतर मार्किटिंग की जाए। इसके विस्तार के लिए संबंधित कारीगरों को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने हेतु प्रयास किए जाएं। नहरों में टेल तक पानी पंहुचाने के संबंध में विभाग द्वारा दी गयी रिपोर्ट की जांच संबंधित सीडीओ द्वारा करने के निर्देश दिए तथा इसमें पारदर्शिता के दृष्टिगत योजना में तकनीक का इस्तेमाल किए जाने के संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। मण्डलायुक्त ने पेंशन योजनाओं के संबंध में निर्देश दिए कि पेंशन संबंधी पत्रावलियों को किसी भी स्तर पर लम्बित न रखा जाए। वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन संबंधी कार्यों में शिथिलता न बरती जाए। कन्या सुमंगला योजना में लम्बित प्रकरणों का निस्तारण यथाशीघ्र करने के निर्देश दिए। कृषि रसायन डीबीटी योजना के तहत उन्होने निर्देश दिए कि आमजन के बीच इसकी प्रवृत्ति को जानते हुए इसका विश्लेषण किया जाए। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से भी क्षेत्रवार सलाह लेना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर संदीप भागिया, मुख्य विकास अधिकारी शामली  विनय तिवारी, डीएफओ  शुभम सिंह, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग,जल निगम सहित संबंधित विभागों के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!