मीरापुर। कस्बे की मुन्तजिर कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या विकराल रूप ले चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क मीरापुर हाईवे के थाना क्षेत्र के सामने मिलती है, लेकिन बीते एक साल से जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण यह पूरी तरह से अवरुद्ध है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर जमा होकर तालाब जैसा दृश्य बना देता है। इस समस्या के कारण स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गंदे पानी के लगातार जमा रहने से मच्छर और अन्य कीट पनप रहे हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर पंचायत मीरापुर से इस समस्या के समाधान की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों के हौंसले बुलंद, पुलिस कर्मी को ठेकेदार ने फोन पर धमकाया, मुकदमा दर्ज
स्थानीय लोगों ने कई बार उच्चाधिकारियों से समस्या के समधान को लेकर शिकायती पत्र भेजे परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है। गंदगी के कारण कॉलोनी में संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है। कालोनी वासियों ने विधायक मिथलेश पाल व उपजिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर कॉलोनी में जलनिकासी के लिए नालियों के निर्माण और सड़क मरम्मत की मांग की है।
UP में हुई बुलडोजर कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट नाराज़, दिया हैरान करने वाला फैसला
स्थानीय लोगों के अनुसार, निजाम के मकान से लेकर एहसान के मकान तक करीब 500 मीटर के क्षेत्र में दोनों ओर नालियां बनाई जाएं, जिससे पानी निकासी की समस्या स्थायी रूप से हल हो सके। साथ ही, सड़क की मरम्मत भी कराई जाए ताकि लोगों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो। क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर शीघ्र संज्ञान लेगा और जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, जिससे कॉलोनीवासियों को राहत मिल सके। इस दौरान दानिश कुरैशी, निजाम सक्का, वशिला सलमानी, अनस कुरैशी, अहसान कुरैशी, अमन कुरैशी, कमर जहां, समीर, इमरान, अंजुम, बाबू, आशीष, दिलशेर मालिक आदि लोग मौजूद रहे।