मुजफ्फरनगर। योगी सरकार के आठ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाकर यूपी के विकास मॉडल को भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में प्रदर्शित करने के लिए मंगलवार से शुरू हुए तीन दिवसीय सरकारी मेले के दौरान वैसे तो अनेक विभागों के स्टॉल्स ने लोगों का ध्यान खींचने का काम किया, लेकिन पहली बार इस तरह के आयोजन में नगरीय निकायों का प्रदर्शन विशेष व्यवस्था के रूप में देखने को मिला।
यहां नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के लगभग दो साल के कार्यकाल में शहरी विकास के पथ पर स्थापित किये गये मील के पत्थर एक वीडियो प्रदर्शन के जरिये लोगों तक पहुंचाने का काम ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर किया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का यह विकास मॉडल लोगों को खूब भाया।
UP में हुई बुलडोजर कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट नाराज़, दिया हैरान करने वाला फैसला
नुमाइश मैदान में नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के मार्गदर्शन में ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह के द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर स्टॉल लगाकर शहरवासियों के हित में हासिल की गई पालिका प्रशासन की उपलब्धियों को एक वीडियो फुटेज के रूप में सभी के सामने रखा। इसमें शहर के चौराहों का विकास, सड़कों का निर्माण, वेस्ट टू वंडर पार्क, कूड़े से कमाई के लिए बने एमआरएफ सेंटर, एसटीपी मॉडल, स्वच्छता अभियान, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, गौशाला
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पर 1 अप्रैल से सफर महंगा
मॉडल, होम कम्पोस्ट अभियान को दिखाया गया। यहां एक सुन्दर सेल्फी प्वाइंट भी लोगों को आकर्षित करता रहा। इसके साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2०24 के लिए भी लोगों को प्रेरित करने का काम किया गया। पम्पलेट वितरित कर गीला और सूखा कूड़ा स्रोत से ही पृथक करने के प्रति जागरुक किया गया।