सहारनपुर (नागल)। सीएचसी में लगे मानसिक स्वास्थ्य शिविर का क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कहा कि वर्तमान समय में व्यस्त जीवन शैली व कार्य का बोझ तथा बच्चों में मोबाइल देखने का प्रचलन मानसिक रोग का मुख्य कारण है।
उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में सरकार द्वारा संचालित अनेकों योजनाओं से हम वंचित रह जाते हैं। कुछ गम्भीर मरीजों की प्रतिपूर्ति आयुष्मान कार्ड से नहीं हो पाती व मरीज सम्बंधित चिकित्सक से व्यय का इस्टीमेट बनवाकर सम्बंधित विधायक से व्यय प्रमाणित कर स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले सकते हैं। सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि आज सोशल मीडिया का अत्यधिक प्रचलन, युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति व एकल परिवार के कारण मानसिक रोगों के मरीज बढ रहे हैं। कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र निम ने आंगनवाड़ी विभाग द्वारा आठ गर्भवती माताओं की गोद भराई की।
इस दौरान पपिन चौधरी, मा इन्द्रेश त्यागी, हरीश त्यागी, अरुण त्यागी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष कपिल डाबर, राजकुमार चौधरी, संजय चेयरमैन, ब्रह्म सिंह, डॉ ख़्वाजा खय्याम, अंशिका, सूरज सिंह, मुदस्सर अली, डॉ ईशा जैन, डॉ आशा चौहान, कमल सिंह राणा आदि मौजूद रहे।