Thursday, November 14, 2024

नोएडा में प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने की विकास कार्यक्रम व कानून व्यवस्था की समीक्षा

नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने में जिला प्रशासन द्वारा विशेष कदम उठाये जा रहें हैं।

 

इस कड़ी में आज उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने जनपद गौतमबुद्ध नगर का सघन भ्रमण किया। जिले के विभिन्न सरकारी विभागों का भ्रमण करने के बाद मंत्री जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया। इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन, पुलिस एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यक्रम तथा कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की।

 

विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना, गौ आश्रय स्थल एवं निराश्रित गौवंश संरक्षण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसानों के लिए खाद बीज की उपलब्धता, विद्युत विभाग, एक जनपद एक उत्पाद, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण वितरण, रोजगार सृजन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता, आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, वृक्षारोपण, स्कूल चलो अभियान, ऑपरेशन कायाकल्प, पाॅलिटेक्निक, आईटीआई एवं बाढ़ से सुरक्षा के उपाय आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की। उस दौरान उन्होने निर्देश दिए कि समस्त विभागीय अधिकारी विकास से जुड़े हुए एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से माइक्रो प्लान तैयार करते हुए अपने कार्य को अंजाम दें। जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनपद गौतमबुद्ध नगर का सर्वागीण विकास हो सके साथ ही समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके।

 

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रम गौवंश संरक्षण के तहत जो गौशालाएं जनपद में संचालित की जा रही हैं सभी में मानकों के अनुरूप चारा उपलब्ध कराने की कार्यवाही के साथ-साथ उनका संचालन भी मानकों के अनुरूप  किया जाए। मंत्री ने बैठक में उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं लाभार्थीपरक योजनाओं को लेकर जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ निरंतर संवाद स्थापित किया जाए। बैठक का संचालन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किया।

 

बैठक के दौरान विधायक दादरी तेजपाल नागर, विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दादरी गीता पंडित, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे, प्रभागीय वन अधिकारी पीके श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, एडिशनल सीपी बबलू कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय