Wednesday, January 22, 2025

हरियाणा के पंचकूला में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक, मंत्री विपुल गोयल ने की अध्यक्षता

पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मंगलवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता राज्य के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की। बैठक के दौरान कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश पर मंत्री ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एक शिकायत अदालत में लंबित होने के कारण उस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ कालका विधानसभा से विधायक शक्ति रानी शर्मा, हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान एक घटना भी घटी, जब एक व्यक्ति अपने बेटे के साथ मीटिंग के दौरान हंगामा करने लगा। जैसे ही पुलिस ने व्यक्ति को बैठक से बाहर जाने से रोका, वह मीटिंग के बाद जोरदार हंगामा करने लगा।

हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने उसे शांति से समझाने की कोशिश की और स्थिति को नियंत्रण में लिया। बैठक के दौरान कांग्रेस विधायक चंद्र मोहन बिश्नोई के सेक्रेटरी ने एक शिकायत उठाई, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें बैठक के लिए एजेंडा की कॉपी देर से प्राप्त हुई। इस पर मंत्री ने कहा कि चंद्रमोहन बिश्नोई के साथ ही उन्हें भी एजेंडा की कॉपी मिली थी। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की सूचना 10 दिन पहले दे दी गई थी और एजेंडा की कॉपी सुबह 9:30 बजे ही सभी को मिल चुकी थी। इस बैठक में मंत्री विपुल गोयल ने यह सुनिश्चित किया कि सभी शिकायतों का समाधान पारदर्शिता और निष्पक्षता से किया जाएगा, और किसी भी मामले में विलंब नहीं किया जाएगा। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि बैठक में 13 मामलों का समाधान हो चुका है, दो मामलों को अगली बैठक के लिए स्थगित किया गया है।

हम लोग पूरी पारदर्शिता से इन मामलों की जांच कर रहे हैं और जो भी शिकायतें या मुद्दे सामने आए हैं, उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी। एक महिला ने अपनी शिकायत के साथ हमारे पास आकर कहा था कि उसके द्वारा लगाए गए आरोपों में कुछ लोगों को जांच से बाहर कर दिया गया था। इस पर हमने नई जांच का आदेश दिया है और यदि कोई गलत काम पाया जाता है तो उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। हमारा उद्देश्य हमेशा न्याय और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। हम किसी भी व्यक्ति के खिलाफ बिना सही जांच के कोई कदम नहीं उठाएंगे। पटवारियों की हड़ताल के बारे में उन्होंने कहा कि जो भी लिस्ट जारी की गई है, उसके बारे में उनकी चिंताओं का समाधान किया जाएगा। यदि किसी को कोई आपत्ति है तो उन्हें अपनी बात रखने का पूरा अवसर मिलेगा। कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से इस प्रक्रिया से बाहर नहीं है और जो भी रिपोर्ट आई है, उसे संज्ञान में लिया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!