Wednesday, January 8, 2025

मुरादाबाद में टीवी देखने की सजा, नाबालिग मेड को किया गंजा, दंपति पर एफआईआर दर्ज

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक अमानवीय घटना सामने आई है। यहां पर एक नाबालिग लड़की को मोबाइल और टेलीविजन देखने की सजा के तौर पर गंजा कर दिया गया। मामले के आरोपी पति-पत्नी पर एफआईआर दर्ज कर दी गई। पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने बताया, “दो अगस्त को ये पूरा प्रकरण प्रकाश में आया था। जनपद शामली की रहने वाली साहिबा नाम की महिला ने 112 पर सूचना दी थी। उन्होंने बताया उनकी बच्ची यहां के एक परिवार घर पर काम करती है।

 

 

दंपती ने बच्ची के साथ अभद्रता की है और नाई से उसके बाल कटवा दिए। इस मामले में थाना गलशहीद पर एफआईआर दर्ज करके आरोपी दंपति के खिलाफ कार्रवाई की गई।” बता दें कि 15 वर्षीय बच्ची उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक कारोबारी के यहां काम करती है। आरोपी कारोबारी और उसकी पत्नी ने घर में काम करने वाली नाबालिग बच्ची के साथ अभद्रता की हदें पार कर दी।

 

 

मोबाइल और टीवी देखने से नाराज होकर पति-पत्नी ने बच्ची को सजा के तौर पर गंजा करवा दिया। घर पर नाई बुला कर बर्बरतापूर्वक गंजा कराने की सूचना जब पीड़ित बच्ची की मां को लगी तो वो चौंक गई। पीड़िता की मां ने इस घटना को लेकर मुरादाबाद के गलशहीद थाने में आरोपी कारोबारी और उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!