बागपत। आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज सिंनौली मे पड़ोसी देश तथा पड़ोसी राज्यों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती 35 जनपदों मे व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन के अंतर्गत मित्र वन की स्थापना विभिन्न प्रकार के प्रजातियों के पौधों को रोपित करते हुए की गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार प्रधान मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए। प्रभागीय वनाधिकारी बागपत राजेश कुमार की अध्यक्षता मे कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। पड़ोसी राज्य हरियाणा की ओर से समलखा रेंज पानीपत वन प्रभाग से रेंज अधिकारी वीरेंद्र एवं सोनीपत वन प्रभाग से पवन मलिक ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, उपजिलाधिकारी बड़ौत अमर चंद्र वर्मा, सारथी फाउंडेशन से वंदना गुप्ता, आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम सिँह, वन क्षेत्राधिकारी बड़ौत सुनेन्द्र सिँह, बागपत वन क्षेत्राधिकारी श्रवण कुमार एवं उप वन क्षेत्राधिकारी बड़ौत मोहम्मद तालिब उपस्थित रहे एवं वनप्रभाग बागपत का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।