मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव में आचार संहिता और महामारी अधिनियम के उल्लंघन के अलग-अलग मामले में मीरापुर विधायक चंदन चौहान और पूर्व मंत्री उमा किरण कोर्ट में पेश हुए। गवाह भी पेश किए गए।
[irp cats=”24”]
एसीजेएम प्रथम मयंक जायसवाल ने सरकार बनाम चंदन सिंह प्रकरण में सुनवाई की। गवाह नितिन मावी और मोहम्मद अशफाख भी पेश हुए। अगली सुनवाई चार मार्च को होगी।
उधर, सरकार बनाम उमा किरण की आपदा प्रबंधन अधिनियम की पत्रावली में पूर्व मंत्री उमा किरण हाजिर हुई। अगली सुनवाई 11 मार्च को होगी।