नयी दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर को प्रधानमंत्री चुने जाने पर फोन कर के बधाई दी तथा बातचीत में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक भागीदारी को और विस्तार देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी।
श्री मोदी ने श्री स्टार्मर को शीघ्र भारत की यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया है तथा दोनों नेता आपस में बराबर सम्पर्क बनाए रखने पर सहमत हुए हैं।
यहां प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि श्री मोदी ने प्रधानमंत्री श्री स्टार्मर से फोन पर बातचीत की और उन्हें प्रधानमंत्री पद संभालने और ब्रिटेन के चुनाव में उनकी पार्टी की भारी जीत की शुभकामनाएं दीं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने बातचीत में भारत और ब्रिटेन केऐतिहासिक संबंधों का उल्लेख किया और पारस्परिक व्यापक रणनीतिक भागीदारी को और विस्तार देने के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को दोहराया।
बयान के मुताबिक श्री मोदी और श्री स्टार्मर दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए चल रही बातचीत को दोनों देशों के हित में शीघ्र सम्पन्न कराए जाने पर भी सहमति जताई।
दोनों नेताओं ने ब्रिटेन के सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक विकास में भारतीय लोगों के रचनात्मक योगदान की सराहना की और जनता के स्तर पर द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए कदम उठाने पर सहमति जताई ।