Saturday, May 10, 2025

मोतिहारी पुलिस को हासिल हुई बड़ी क़ामयाबी

मोतिहारी, जिला पुलिस की टीम ने पिपरा व डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में दो बड़ी कारवाई करते हुए हथियार समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्र ने शुक्रवार को पत्रकारो को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पिपरा थाना अन्तर्गत अमला लखना पुल के समीप कुछ अपराधकर्मी जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना के साथ ही सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चकिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

जिसमें एएसपी शरथ आरएस, पीपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, डुमरियाघाट थानाध्यक्ष विनय मिश्र, पुलिस अवर निरीक्षक सीता केवट, सहायक अवर निरीक्षक गौतम कुमार को शामिल करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी के लिए भेजा गया। जहां पुलिस ने देखा कि लखना पुल के पास एक मोटरसाईकिल लगी है तथा 05 युवक आपस बातचीत कर रहे है, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसमें से पुलिस बल के सहयोग से 04 बदमाशो को पकड़ा गया।

पकडे गये बदमाशो में मंटू कुमार पिता महावीर मुखिया टिकुलिया थाना पीपरा, गोलू कुमार पिता प्रसिद्ध मुखिया टिकुलिया, पीपरा, चंदन कुमार पिता शंभू गिरि, ग्राम सीताकुंड, पीपरा, अनिल कुमार पिता मदन गिरि, सीताकंड पीपरा शामिल है। तालाशी के दौरान इनके पास दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक बरामद की गई।

वहीं दुसरी घटना की सूचना पर डुमरियाघाट थाना के डुमरिया बाजार वार्ड नं-7 के समीप छापेमारी की गई। जहां पुलिस को आते देख दो बाइक पर सवार चार लोग भाग निकले। जबकि एक पकड़ लिया गया। जिसके पास से एक देशी कट्टा, एक पांच राउंड का रिवाल्वर, एक मोबाईल बरामद किया गया।

गिरफ्तार बदमाशो में आदित्य कुमार सिंह उर्फ कल्लू सिंह पिता सुरेश सिंह, डुमरियाघाट शामिल है। वहीं उसकी निशानदेही पर अनुज कुमार सिंह पिता पारस सिंह ग्राम सेमुआपुर थाना डुमरिया बाजार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियो ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि वे एक व्यवसायी से रूपया लूटने की नियत से उक्त स्थल पर खड़े थे। वहीं एसपी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए टीम के सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय