मुजफ्फरनगर। शहर के सिद्धार्थ कॉलोनी जैन स्थानक में आज संघ शास्ता, शासन प्रभावक पूज्य गुरुदेव श्री सुदर्शनलाल जी महाराज के शिष्य पूज्य अरुणचंद्र जी महाराज का भव्य और ऐतिहासिक आगमन हुआ। इस पावन अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु महावीर चौक से जुलूस के रूप में शामिल हुए और “जय सुदर्शन जय अरुण” के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।
मुज़फ्फरनगर में जंगलों में चोरों का आतंक, चार ट्यूबवैल को बनाया निशाना, चुराया कीमती सामान
गुरुदेव का स्वागत और प्रवचन
पूज्य अरुणचंद्र जी महाराज के साथ अनुराग मुनि जी, अभिषेक मुनि जी और अभिनंदन मुनि जी महाराज भी पधारे। डीएवी कॉलेज के सामने स्थित जैन स्थानक में गुरुदेव का श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। गुरुदेव ने सभी को मंगल पाठ और आध्यात्मिक प्रवचन के माध्यम से धर्म लाभ प्रदान किया।
मुज़फ्फरनगर में होटल रेडियन्स गोल्ड के बाहर से कार में चोरी, पुलिस ने 5 लाख का माल किया बरामद
गुरुदेव का जनपद में तीसरी बार आगमन
यह पूज्य अरुणचंद्र जी महाराज का तीसरी बार मुजफ्फरनगर आगमन है। श्वेतांबर स्थानकवासी परंपरा के महान तपस्वी अरुणचंद्र जी महाराज अपने प्रवचनों के माध्यम से अहिंसा, जीव दया और आत्मिक शुद्धि का संदेश देते हैं। उत्तर भारत में उनके व्यापक प्रवास से हजारों श्रद्धालु प्रभावित होते हैं और उनके प्रवचनों का लाभ लेते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान विनोद कुमार जैन,महामंत्री कीमती लाल जैन,जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सपा नेता गौरव जैन,संजय जैन(तितरवाड़ा वाले)कोषाध्यक्ष,मंत्री संजय जैन पामेचा,महिलामंडल अध्यक्षा श्रीमती अचला जैन,महिला मंडल महामंत्री श्रीमती नीरू जैन,अरविंद जैन,अभिनव जैन,भाजपा नेता शुभम जैन,आशीष जैन,अश्वनी जैन,सुनील जैन, दिनेश जैन,सीमित जैन,राजेश जैन,आकाश जैन,दीपेश जैन,मास्टर सुनील जैन,अंकित दाल वाले,पुनीत जैन,आशीष जैन,अंकुर जैन प्रेमपुरी,कुलदीप जैन,स्वाति जैन,आरजू जैन,नीरज जैन,प्रमोद जैन,मनोज जैन,चक्रेश जैन,छाया जैन,दीपा जैन,भावना अग्रवाल जैन,सुमन जैन,सरिता जैन,नीलम जैन,शिवानी जैन,नीरू जैन,शोभा जैन,अंकुर जैन, ऋषभ जैन,पायल जैन,नक्श जैन,मानसी जैन,लक्ष्मी जैन,शिवानी जैन,सरोज जैन,विवान जैन,वर्षा जैन,उषा जैन,वंश जैन,मास्टर पवन जैन,अनिल जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।