मुजफ्फरनगर । हाल ही में प्रयागराज में संगम स्थल पर महाकुंभ का समापन हुआ है जिसमें देश विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र जल में स्नान किया गया था ।
मुज़फ्फरनगर में जंगलों में चोरों का आतंक, चार ट्यूबवैल को बनाया निशाना, चुराया कीमती सामान
ऐसे नागरिक जो किसी कारणवश महाकुंभ नहीं जा सके, उन सभी को संगम स्थल का पवित्र जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप तथा पुलिस विभाग एवं अग्निशमन व आपात सेवा विभाग लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी आदेशों निर्देशों के क्रम में तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में आज प्रयागराज संगम से 2 फायर टेंडर के माध्यम से लाए गए करीब 3 हजार लीटर पवित्र जल का पुलिस लाइन शिव मंदिर, शिव चौक तथा अन्य मुख्य चौराहों पर पुलिस एवं फायर कर्मियों द्वारा आमजन में वितरण किया गया। जल वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लेकर पवित्र जल प्राप्त किया गया।