मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़ कर बंधक बना लिया और जमकर धुनाई की। घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। छपार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का गांव की ही विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
देर रात में वह प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। परिजन ने उसे पकड़ लिया और हाथ पैर बांधकर जमकर मारपीट की। किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो में युवक के पैर बंधे हुए हैं और परिजन उससे पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के दौरान पता चल रहा है कि आरोपी युवक पूर्व में भी ऐसी हरकत करते पकड़ा जा चुका है।
आरोपी की परिजन और पड़ोसियों ने जमकर धुनाई की। इसके बाद महिला ने आरोपी युवक के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। महिला के इनकार करने से मामला ठंडा पड़ गया। इसके बाद युवक को छोड़ दिया गया। थाना छपार के प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि दोनों पक्षों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही समझौता कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध कोई शिकायत नहीं आई है।